Saturday, December 24, 2016

बहुत दराज़ फ़साना है ये Bahut daraaz fasaanaa hai ye

बहुत दराज़ फ़साना है ये इक ज़ख्म बहुत पुराना है ये कुछ रोग होते हैं लाइलाज़ इक ज़ख्म खा के जाना है ये गीत विरह का उम्र भर ही हमको बस अब गाना है ये कुछ लोग मिलते हैं किस्मतों से उस से बिछड़ के जाना है ये है इश्क़ नहीं ये सब के लिए "राज" हमने अब माना है ये Normal ...

Saturday, December 17, 2016

गर्मी-ए-हसरत-ए-नाकाम से जल जाते हैं Garmi-e-hasrat-e-nakam se jal jate hain - Qateel Shifai

गर्मी-ए-हसरत-ए-नाकाम से जल जाते हैं हम चरागों की तरह शाम से जल जाते हैं बच निकलते हैं अगर अतीह-ए-सय्याद से हम शोला-ए-आतिश-ए-गुलफाम से जल जाते हैं खुदनुमाई तो नहीं शेवा-ए-अरबाब-ए-वफ़ा जिन को जलना हो वो आराम से जल जाते हैं शमा जिस आग में जलती है नुमाइश क लिए हम उसी आग में गुमनाम से जल जाते हैं जब...

Friday, December 16, 2016

ना था कुछ तो खुदा था, कुछ ना होता तो खुदा होता Na tha kuch to khuda tha, kuch na hota to khuda hota – Mirza Ghalib

ना था कुछ तो खुदा था, कुछ ना होता तो खुदा होता डुबोया मुझ को होने ने, ना होता मैं तो क्या होता हुआ जब गम से यूँ बेहीस तो गम क्या सर के काटने का ना होता गर जुदा तन से तो जानूँ पर धारा होता हुई मुद्दत के 'ग़ालिब'  मर गया पर याद आता है वो हर एक बात पे कहना के यूँ होता तो...

Thursday, December 15, 2016

तुम जाओ हम से दूर तो एक काम कर जाना Tum jao hum se door to Ek kaam kar jana

तुम जाओ हम से दूर तो एक काम कर जाना कुछ पल अपने हमारे नाम कर जाना अगर आ जाए मौत हमें आप क आने से पहले तो आ कर मेरे जनाज़े का एहतराम कर जाना ना रोना इश क़दर कि तकलीफ़ हो हमें मौत को भी मज़ाक़ समझ कर अंजन बन जाना मैं एक दिन सो जाऊं गा सदा क लिए फिर मुझे बेवफा कह कर बदनाम कर जाना जो...

मैं एक ढ़लती हुई शाम उसके नाम लिख रहा हूँ Main ek ḍhaltee hui shaam usake naam likh raha hoon

मैं एक ढ़लती हुई शाम उसके नाम लिख रहा हूँ। एक प्यार भरे दिल का कत्लेआम लिख रहा हूँ। ता उम्र मैं करता रहा जिस शाम उसका चर्चा, मैं आज उसी शाम को नाकाम लिख रहा हूँ । सोचा था न जाऊँगा जहाँ उम्र भर कभी भी, उस मैकदे में अब तो हर शाम दिख रहा हूँ । हाँसिल न हुआ जिसमें बस गम के शिवा कुछ भी, मैं उस...

Friday, December 2, 2016

किसी की आँख में आँसू कहीं ठहरा हुआ होगा Kisi ki aankh mein aansoo kahin ṭhahara hua hoga

  किसी की आँख में आँसू, कहीं ठहरा हुआ होगा यकीनन दर्द का दरिया भी वहीँ सूखा हुआ होगा जमाने की रवायत ने जुदा तुमसे किया मुझको भरी दुनियाँ लुटी होगी, बड़ा सदमा हुआ होगा धुँधले पड़े होंगे वो 'अक्स' जो कभी दिल में थे वक्त की चोट से आईना-ए-दिल चटका हुआ होगा बना तस्वीर यादों की, लिखे वो खून से...

Tuesday, November 29, 2016

कठिन है राह-गुज़र थोड़ी देर साथ चलो Kathin hai rahguzar thodi dur sath chalo

कठिन है राह-गुज़र थोड़ी देर साथ चलो। बहुत कड़ा है सफ़र थोड़ी देर साथ चलो। तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है ये जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो। नशे में चूर हूँ मैं भी तुम्हें भी होश नहीं बड़ा मज़ा हो अगर थोड़ी दूर साथ चलो। ये एक शब की मुलाक़ात भी गनीमत है किसे है कल की ख़बर थोड़ी दूर साथ चलो। तवाफ़-ए-मंज़िल-ए-जाना...

Sunday, November 27, 2016

छोटी सी ज़िंदगी है हर बात में खुश रहो chhoti si zindagi hai har baat mein khus raho

छोटी सी ज़िंदगी है हर बात में खुश रहो जो चेहरा पास ना हो उसकी आवाज में खुश रहो कोई रूठा हो तुमसे उसके इस अन्दाज में खुश रहो जो लौट कर नहीं आने वाले उन लम्हों की याद में खुश रहो कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहो खुशियों का इन्तजार किस लिए दूसरों की मुस्कान में खुश रहो क्यों तड़पते...

Sunday, November 20, 2016

देखा पलट के उस ने के हसरत उसे भी थी Dekha palat ke us ne ke hasrat usay bi thi

 देखा पलट के उस ने के हसरत उसे भी थीहम जिस पर मिट गए थे मुहब्बत उसे भी थीचुप हो गया था देख कर वो भी इधर उधरदुनिया से मेरी तरह शिकायत उसे भी थी ये सोच कर अंधेरे मे गले से लगा लिया रातों को जागने की आदत उसे भी थीवो रो दिया मुझ को परेशान देख कर उस दिन पता लगा के मेरी ज़रूरत उसे भी थी...

Tuesday, November 15, 2016

मार ही डाल मुझे चश्म-ए-अदा से पहले Maar hi Daal mujhe chasm-e-adaa se pahale

मार ही डाल मुझे चश्म-ए-अदा से पहले अपनी मंजिल को पहुँच जाऊँगा कज़ा से पहले इक नज़र देख लूं आ जाओ कज़ा से पहले तुम से मिलने की तमन्ना है खुदा से पहले हश्र के रोज़  मैं पूछूंगा खुदा से पहले तूने रोका नहीं क्यों मुझको खता से पहले ऐ मेरी मौत ठहर उनको जरा आने दे जहर का जाम न दे मुझको दवा से पहले हाथ पहुंचे भी न थे जुल्फ दोता तक मोमिन हथकड़ी डाल दी ज़ालिम ने खता से पहले              ...