ये: न: थी हमारी क़िस्मत के विसाले यार होता
अगर और जीते रहते , यही इंतज़ार होता
तेरे वादे पर जिए हम , तो ये:, जान झूठ जाना
के ख़ुशी से मर न: जाते, अगर एतिबार होता
तेरी नाजुकी से जाना के: बँधा था अहद बोदा
कभी तू न: तोड़ सकता, अगर उस्तवार होता
कोई मेरे दिल से पूछे, तेरे तीरे नीमकश को
ये ख़लिश कहाँ से होती, जो जिगर के पार होता
ये: कहाँ की दोस्ती है के: बने हैं दोस्त, नासेह
कोई चारासाज़ होता, कोई ग़मगुसार होता
रगे संग से टपकता वो: लहू के: फिर न: थमता
जिसे ग़म समझ रहे हो, ये: अगर शरार होता
गम अगर्चे जाँगुसिल है, पे: कहाँ बचें के: दिल है
गमे इश्क गर न होता, गमे रोज़गार होता
कहूँ किससे मैं के: क्या है, शबे ग़म बुरी बाला है
मुझे क्या बुरा था मरना अगर एक बार होता
हुए मर के: हम जो रुस्वा, हुए क्यूँ न: गर्के दरिया
न: कभी जनाज़ा उठता, न कहीं मज़ार होता
उसे कौन देख सकता के:, यागन: है वो: यक्ता
जो दुई की बू भी होती, तो कहीं दुचार होता
ये: मसाइले तसव्वुफ़ , ये तेरा बयान, ग़ालिब !
तुझे हम वली समझते, जो न: बादः ख्वार होता
-मिर्ज़ा असद-उल्लाह: खाँ 'ग़ालिब'
_________________________________________________________________________
विसाले=मिलन ; अहद बोदा=कच्ची प्रतिज्ञा ; उस्तवार=पक्का ; तीरे नीमकश=अध खींचा हुआ तीर ;
ख़लिश=चुभन ; नासेह=एक या बहुत से आदमी ; चारासाज़=उपचारक ; ग़मगुसार=दुःख का साथी ; रगे संग=पत्थर की नस ; शरार=चिंगारी ; अगर्चे=यधपि,गोकि ; जाँगुसिल=कष्टदायक ;
गमे इश्क=प्रेम का संताप ; गमे रोज़गार=संसार की चिन्ता ; शबे ग़म=रात्रि का विरह(विरह=जुदाई का दर्द);
रुस्वा=बदनाम ; गर्के दरिया=दरिया में डूबना ; यागन:=अलग ; यक्ता=अकेला ; दुई=झगड़ा ;
दुचार=सामने आना ; मसाइले तसव्वुफ़=ब्रहमवाद की समस्याएं ; बादः ख्वार=शराबी ;
अगर और जीते रहते , यही इंतज़ार होता
तेरे वादे पर जिए हम , तो ये:, जान झूठ जाना
के ख़ुशी से मर न: जाते, अगर एतिबार होता
तेरी नाजुकी से जाना के: बँधा था अहद बोदा
कभी तू न: तोड़ सकता, अगर उस्तवार होता
कोई मेरे दिल से पूछे, तेरे तीरे नीमकश को
ये ख़लिश कहाँ से होती, जो जिगर के पार होता
ये: कहाँ की दोस्ती है के: बने हैं दोस्त, नासेह
कोई चारासाज़ होता, कोई ग़मगुसार होता
रगे संग से टपकता वो: लहू के: फिर न: थमता
जिसे ग़म समझ रहे हो, ये: अगर शरार होता
गम अगर्चे जाँगुसिल है, पे: कहाँ बचें के: दिल है
गमे इश्क गर न होता, गमे रोज़गार होता
कहूँ किससे मैं के: क्या है, शबे ग़म बुरी बाला है
मुझे क्या बुरा था मरना अगर एक बार होता
हुए मर के: हम जो रुस्वा, हुए क्यूँ न: गर्के दरिया
न: कभी जनाज़ा उठता, न कहीं मज़ार होता
उसे कौन देख सकता के:, यागन: है वो: यक्ता
जो दुई की बू भी होती, तो कहीं दुचार होता
ये: मसाइले तसव्वुफ़ , ये तेरा बयान, ग़ालिब !
तुझे हम वली समझते, जो न: बादः ख्वार होता
-मिर्ज़ा असद-उल्लाह: खाँ 'ग़ालिब'
_________________________________________________________________________
विसाले=मिलन ; अहद बोदा=कच्ची प्रतिज्ञा ; उस्तवार=पक्का ; तीरे नीमकश=अध खींचा हुआ तीर ;
ख़लिश=चुभन ; नासेह=एक या बहुत से आदमी ; चारासाज़=उपचारक ; ग़मगुसार=दुःख का साथी ; रगे संग=पत्थर की नस ; शरार=चिंगारी ; अगर्चे=यधपि,गोकि ; जाँगुसिल=कष्टदायक ;
गमे इश्क=प्रेम का संताप ; गमे रोज़गार=संसार की चिन्ता ; शबे ग़म=रात्रि का विरह(विरह=जुदाई का दर्द);
रुस्वा=बदनाम ; गर्के दरिया=दरिया में डूबना ; यागन:=अलग ; यक्ता=अकेला ; दुई=झगड़ा ;
दुचार=सामने आना ; मसाइले तसव्वुफ़=ब्रहमवाद की समस्याएं ; बादः ख्वार=शराबी ;
shukriya , ye gazal to hamesha se bahut ajeej lagti hai ...
ReplyDeleteधन्यवाद
Deleteमिर्जा ग़ालिब की गजलों पर टिपण्णी मेरे बस की बात नहीं बस ,उन्हें सलाम कर लेना ही मेरी टिपण्णी है
ReplyDeleteधन्यवाद
Delete