Saturday, November 6, 2010

हम दीवानों की क्या हस्ती Ham Deewanon ki kya Hasti

हम दीवानों की क्या हस्ती है आज यहाँ , कल वहाँ चले मस्ती का आलम साथ चला हम धुल उड़ाते जहाँ चले               आए बनकर उल्लास अभी               आंसू बनकर बह चले अभी सब कहते ही रह गए , अरे तुम कैसे आए , कहाँ चले ! किस ओर चले ? यह मत पूछो चलना है , बस इसलिए चले जग से उसका कुछ...

शायद नहीं Shaayad Nahi

तुम्हारे चहरे के उल्लास को चंचलता को अतीत से खोज रही मेरी बूढ़ी आँखे जिसमे भरे थे  गुलमोहर के फूलों के चटक रंग और तुम्हारे पास होने का अहसास दबी-दबी सी मधुर आवाज छुन-छुन करती धीमी सी हंसी आज भी मेरे ठसा-ठस भरे दिल के कोने में चिपकी पड़ी है कच्चे गडारों वाले रास्ते जो खेतों के बिच गहराते जा रहे हैं बैलों की घंटियों की रूनझुन आवाज मेरी जिन्दगी बाजरे के खनखनाते दानो सी खुशियों से भरी थी वो सब तुम्हरे...