Tuesday, November 29, 2016

कठिन है राह-गुज़र थोड़ी देर साथ चलो Kathin hai rahguzar thodi dur sath chalo

कठिन है राह-गुज़र थोड़ी देर साथ चलो। बहुत कड़ा है सफ़र थोड़ी देर साथ चलो। तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है ये जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो। नशे में चूर हूँ मैं भी तुम्हें भी होश नहीं बड़ा मज़ा हो अगर थोड़ी दूर साथ चलो। ये एक शब की मुलाक़ात भी गनीमत है किसे है कल की ख़बर थोड़ी दूर साथ चलो। तवाफ़-ए-मंज़िल-ए-जाना...

Sunday, November 27, 2016

छोटी सी ज़िंदगी है हर बात में खुश रहो chhoti si zindagi hai har baat mein khus raho

छोटी सी ज़िंदगी है हर बात में खुश रहो जो चेहरा पास ना हो उसकी आवाज में खुश रहो कोई रूठा हो तुमसे उसके इस अन्दाज में खुश रहो जो लौट कर नहीं आने वाले उन लम्हों की याद में खुश रहो कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहो खुशियों का इन्तजार किस लिए दूसरों की मुस्कान में खुश रहो क्यों तड़पते...

Sunday, November 20, 2016

देखा पलट के उस ने के हसरत उसे भी थी Dekha palat ke us ne ke hasrat usay bi thi

 देखा पलट के उस ने के हसरत उसे भी थीहम जिस पर मिट गए थे मुहब्बत उसे भी थीचुप हो गया था देख कर वो भी इधर उधरदुनिया से मेरी तरह शिकायत उसे भी थी ये सोच कर अंधेरे मे गले से लगा लिया रातों को जागने की आदत उसे भी थीवो रो दिया मुझ को परेशान देख कर उस दिन पता लगा के मेरी ज़रूरत उसे भी थी...

Tuesday, November 15, 2016

मार ही डाल मुझे चश्म-ए-अदा से पहले Maar hi Daal mujhe chasm-e-adaa se pahale

मार ही डाल मुझे चश्म-ए-अदा से पहले अपनी मंजिल को पहुँच जाऊँगा कज़ा से पहले इक नज़र देख लूं आ जाओ कज़ा से पहले तुम से मिलने की तमन्ना है खुदा से पहले हश्र के रोज़  मैं पूछूंगा खुदा से पहले तूने रोका नहीं क्यों मुझको खता से पहले ऐ मेरी मौत ठहर उनको जरा आने दे जहर का जाम न दे मुझको दवा से पहले हाथ पहुंचे भी न थे जुल्फ दोता तक मोमिन हथकड़ी डाल दी ज़ालिम ने खता से पहले              ...