Wednesday, December 22, 2010

ये इश्क नहीं आसां एक आग का दरिया है Yeh Ishq Nahi Aasan Aik Aag Ka Dariya Hai

वो  बोले  ये  इश्क  नहीं  आसां , इतना  तो  समझ  लीजिये एक  आग  का  दरिया  है , और  डूब  के  जाना  है मैंने  कहा  मासूम  सी  मोहब्बत  का  बस  इतना  सा   फ़साना  है कागज  की  हवेली  है , बारिश  का  ज़माना  है क्या  शर्त -ए -मोहब्बत ...

Friday, December 3, 2010

हमारी हर कहानी में तुम्हार नाम आता है Hamaari Har Kahaani Mein Tumhara Naam Aataa Hai

हमारी हर कहानी में तुम्हार नाम आता है ये कैसे सबको समझाएं कि तुमसे कैसा नाता है न जाने चाँद पूनम का ये क्या जादू चलाता है कि पागल हो रहीं लहरें समंदर कशमकाता है जरा सी परवरिश भी चाहिए हर एक रिशते को अगर सींचा नहीं जाए तो पौधा सूख जाता है हमारी हर कहानी में तुम्हार नाम आता है ये कैसे सबको समझाएं कि तुमसे कैसा नाता है ये मेरे और गम के बीच में किस्सा है वर्षों से में उसको आजमाता हूँ वो मुझको आजमाता...